Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांग्रेस की टीम एकादश की घोषणा से हलचल बढ़ी

सिटीजन रिपोर्टर : भोपाल : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस चुनावी रणनीति में भाजपा को मात देती नजर आ रही है. जहां भाजपा में विस्तारकों के नाम पर अभी मंथन ही चल रहा है वहां कांग्रेस ने चुनाव के लिये अपनी संगठनात्मक टीम एकादश का ऐला

कांग्रेस की टीम एकादश की घोषणा से हलचल बढ़ी
कांग्रेस की टीम एकादश की घोषणा से हलचल बढ़ी
सिटीजन रिपोर्टर : भोपाल : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस चुनावी रणनीति में भाजपा को मात देती नजर आ रही है. जहां भाजपा में विस्तारकों के नाम पर अभी मंथन ही चल रहा है वहां कांग्रेस ने चुनाव के लिये अपनी संगठनात्मक टीम एकादश का ऐलान करके भाजपा को चैंका दिया है. ये वो इलाके हैं जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा असर माना जाता है. दरअसल कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों की नयी नियुक्ति की है जिसमें श्योपुर मे अतुल चौहान, ग्वालियर ग्रामीण में आशीष सिंह, विदिशा में कमल सिलकारी, सिंहोर में बलवीर तोमर, रतलाम शहर में बलवीर कटारिया, शिवपुरी में श्रीप्रकाश शर्मा, गुना शहर में मानसिंह पसरोदा, गुना ग्रामीण में हरि विजयवर्गीय, होशंगाबाद में सत्येन्द्र फौजदार, सिंगरौली शहर में अरविन्द सिंह चन्देल और देवास ग्रामीण में अशोक पटेल को नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जो 2 विधायकों के निधन और 22 विधायकों के कांग्रेस से बगावत करने के कारण खाली हुईं हैं. इन 24 में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल संभाग में आतीं हैं जो ज्योतिरादित्य के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. यह उपचुनाव तय करेगा कि मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार और कांग्रेस का सियासी भविष्य क्या होगा. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की सिफारिश पर 11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की गयी है. इनमें सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र वाले ग्वालियर, श्योपुर और गुना जिले शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि ग्यारह लोगों में ज्यादातर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रभाव में रहने वाले लोग हैं जो स्थितियो को पलटना बेहतर समझते हैं.

Published: 22-05-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल