Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्या गुजरात में भी टूटेगा जातियों का घेरा

विकल्प शर्मा : वलसाड : नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर गुजरात में भी जातियों के घेरे को छिन्न भिन्न करने के लिए अपनी ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं. कच्छ के भुज से रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर बड़ा

क्या गुजरात में भी टूटेगा जातियों का घेरा
क्या गुजरात में भी टूटेगा जातियों का घेरा
विकल्प शर्मा : वलसाड : नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर गुजरात में भी जातियों के घेरे को छिन्न भिन्न करने के लिए अपनी ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं. कच्छ के भुज से रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने साफ शब्दों में कहा की कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत, न नेता. गौरतलब है मोदी इन रैलियों में हर समाज को छूने का प्रयास कर रहे हैं. भुज में ओ बी सी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. जाति विशेष का नाम न लेते हुए साफ़ तौर पर मोदी ने कहा कि विकास ही हमारा धर्म है और विकास ही हमारा मकसद. जब नेहरु के समय में भूकंप आया था तो उन्होंने गोली चलवाई थी और जब २००१ में गुजरात में भूकंप आया तो हमने विकास किया. भुज के बाद मोदी की रैली के लिए राजकोट को चुना गया. यहाँ से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और इस क्षेत्र में पटेल मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इस तरह से दलित और ओ बी सी क्षत्रिय के क्षेत्र को चुना गया. सबसे बड़ी बात है कि बिना कुछ कहे जातियों को बुरी तरह से तोड़ देना चाहते हैं. यही प्रयोग उन्होंने उत्तर प्रदेश में किया था. राजनितिक विश्लेषक मान रहे थे की उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक २००-२२५ सीटें आएँगी पर जब ई वी एम् खुलीं तो मोदी के मैजिक रूप में ३२५ सीटें जाति हुई दिखाईं दीं. गुजरात भी कुछ ऐसी ही कथा कह रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि मोदी ने मुस्लिम वोटों को छुआ तक नहीं है न ही इसे लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. उधर कांग्रेस भी मुस्लिम पर हाथ नहीं रख रही है. ऐसे में मुस्लिम करे क्या. मुस्लमान का नीचे का तबका अपनी रोजी रोटी और छोटा व्यवसायी न चाहते हुए भी मोदी की तरफ आस लगाये हुए है. मोदी का मुस्लिम चेहरा ज़फर सरेशवाला गुजरात के मुसलमानों को लामबंद करने में लगे हुए हैं. यही वो शख्स है जिसने मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा से जोड़ा है. ज़फर के माध्यम से मोदी बड़ा डाव खेल रहे हैं. परिणाम चोंकाने वाले होंगे. कैसे होंगे इसके लिए इंतज़ार कीजिये हमारे पहले ओपिनियन पोल का.

Published: 28-11-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल