Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वंशजों को मिल ही गया टिकट

सिटीजन ब्यूरो : शिमला : नौ सीटों के फेर में फंसी कांग्रेस आखिरकार रविवार को इससे बाहर निकल आई. परिवारवाद के चक्कर में कांग्रेस की दो सीटें फंसी थीं, जिनका फैसला भी देर शाम कर दिया गया. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को आखिरकार शि

वंशजों को मिल ही गया टिकट
वंशजों को मिल ही गया टिकट
सिटीजन ब्यूरो : शिमला : नौ सीटों के फेर में फंसी कांग्रेस आखिरकार रविवार को इससे बाहर निकल आई. परिवारवाद के चक्कर में कांग्रेस की दो सीटें फंसी थीं, जिनका फैसला भी देर शाम कर दिया गया. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को आखिरकार शिमला ग्रामीण से पार्टी का टिकट मिल गया है, वहीं मंडी सदर से कौल सिंह की पुत्री चंपा ठाकुर को भी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. वह पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा के खिलाफ कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. पिछले कई दिनों से परिवारवाद के कारण इन टिकटों को जारी नहीं किया जा सका था, लेकिन पार्टी पर आला नेताओं का खासा दबाव था, जिसके चलते अंत में दोनों सीटों पर नेताओं के बच्चों को टिकट देना पड़ ही गया. नेता पुत्रों में रघुबीर सिंह बाली फिलहाल कांग्रेस टिकट से वंचित रह गए. कांग्रेस की दूसरी सूची में शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह और मंडी सदर से चंपा ठाकुर का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद कई अटकलें शुरू हो गई थीं. देर शाम पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर दोनों के नाम क्लीयर कर दिए. चंपा ठाकुर शनिवार को ही नामांकन भर चुकी हैं, वहीं विक्रमादित्य सिंह ने आज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ आकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. कांग्रेस की रविवार को जारी दूसरी सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, जिनमें ठियोग सबसे प्रमुख है. ठियोग से पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ने का ऐलान करते रहे और बाद में विद्या स्टोक्स के लड़ने की बात सामने आई, लेकिन कांग्रेस सूची में अब दीपक राठौर को शामिल करते हुए टिकट दे दिया गया है. दीपक राठौर के नाम की पहले कहीं चर्चा तक नहीं थी, परंतु सूची में आने के बाद यह बड़ी चर्चा का विषय बन गया. उधर, आनी में पार्टी ने पहले जिस उम्मीदवार को टिकट दिया था, उसका पत्ता काट दिया है. यहां पर पहले बंसी लाल को टिकट दिया गया था, लेकिन पार्टी ने इस टिकट को बदल दिया है. यहां से परस राम कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इसे लेकर बंसी लाल के समर्थकों में भारी रोष देखा गया। नालागढ़ सीट पर भी टिकट के लिए कांग्रेस में दिलचस्प मुकाबला था. यहां से मुख्यमंत्री के खासमखास बावा हरदीप सिंह टिकट की दौड़ में सबसे ऊपर थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. यहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक रहे लखविंद्र राणा को टिकट के रूप में तोहफा दे दिया है. माना जा रहा है कि यहां पर भी कांग्रेस में बगावत होगी और बावा हरदीप सिंह निर्दलीय चुनाव में उतर सकते हैं. इसी तरह से शाहपुर से मेजर विजय सिंह मनकोटिया के नाम की चर्चा थी, लेकिन उनसे कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया है. यहां केवल सिंह पठानिया को टिकट मिला है, जोकि वीरभद्र सिंह के खासमखास हैं. इस सीट पर भी पेंच फंसा हुआ था. वहीं, मनाली सीट पर हरि चंद शर्मा तथा कुल्लू सीट पर सुरेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. कुटलैहड़ सीट पर विवेक शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस की यह सूची सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज ऑस्कर फर्नांडीज की ओर से जारी हुई है.

Published: 23-10-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल