Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भाजपा में फूटे विद्रोह के बम

विकल्प शर्मा : शिमला : मिशन 50 प्लस लेकर चल रही भाजपा के अपने ही घर में दीपावली से पहले विद्रोह के बम फूटने लगे हैं. असंतुष्ट नेता व टिकटों के दावेदार नुक्कड़ चौराहों के साथ-साथ सड़कों पर उतर आए हैं. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल पाने की सूचना है, वे

भाजपा में फूटे विद्रोह के बम
भाजपा में फूटे विद्रोह के बम
विकल्प शर्मा : शिमला : मिशन 50 प्लस लेकर चल रही भाजपा के अपने ही घर में दीपावली से पहले विद्रोह के बम फूटने लगे हैं. असंतुष्ट नेता व टिकटों के दावेदार नुक्कड़ चौराहों के साथ-साथ सड़कों पर उतर आए हैं. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल पाने की सूचना है, वे निर्दलीय उतरने की तैयारी कर चुके हैं और उनके समर्थन में स्थानीय संगठन भी सामूहिक इस्तीफे दे रहे हैं. मंडी, झंडूता, बिलासपुर के साथ-साथ कांगड़ा में यही आलम देखने को मिल रहा है. इसी बीच सूचना मिली है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 34 टिकट फाइनल कर दिए हैं, हालांकि इनका ऐलान मंगलवार को किए जाने की संभावना है। सूचना है कि तय किए गए प्रत्याशियों को अथॉरिटी लैटर भी जारी कर दिए गए हैं। नामांकन दाखिल करने के पहले दिन भाजपा से कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने को तैयार नहीं था, क्योंकि अभी तक टिकटों पर फैसला ही नहीं हुआ है. जिन नेताओं के टिकट पक्के माने जा रहे हैं, वे नामांकन दाखिल करने की तारीखों का भी ऐलान कर चुके हैं. मजेदार बात यह है कि जो नेता अपनी टिकट पक्की मान रहे थे, उन्हें जब से सूचनाएं मिली हैं कि उनके स्थान पर युवा व नए चेहरों को त्वज्जोह मिल रही है या फिर उनके नाम फाइनल किए जा चुके हैं तो उनकी हवा निकल चुकी है. अपने समर्थकों के साथ वे भी बतौर बागी उम्मीदवार उतरने की तैयारी कर रहे हैं, यानी असंतोष की यह लहर पार्टी में गहराने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. बहरहाल, टिकटों की जब तक पूरी सूची बाहर नहीं आ जाती, तब तक ऐसी दिक्कतें आती ही रहेंगी. भाजपा के जो टिकट पक्के माने जा रहे हैं उनमें चंबा जिला से चुराह से हंसराज, भटियात से विक्रम सिंह जरयाल, कांगड़ा जिला के नूरपुर से राकेश पठानिया, देहरा से रविंद्र सिंह रवि, जसवां परागपुर से विक्रम सिंह, ज्वालामुखी से रमेश चंद, सुलाह से विपिन सिंह परमार, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पालमपुर से इंदु गोस्वामी, कुल्लू जिला के मनाली से गोबिंद ठाकुर, कुल्लू से महेश्वर सिंह, आनी से किशोरी लाल का नाम शामिल है। इसी तरह मंडी जिला के सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, नाचन से विनोद कुमार, सिराज से जयराम ठाकुर, द्रंग से जवाहर लाल, जोगिंद्रनगर से गुलाब सिंह ठाकुर, धर्मपुर से महेंद्र सिंह, मंडी से अनिल शर्मा, सरकाघाट से इंद्र सिंह, जिला हमीरपुर के नादौन से विजय अग्निहोत्री, जिला ऊना में ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड़ से वीरेंद्र कंवर, जिला बिलासपुर के झंडूता से जेआर कटवाल, श्रीनयना देवी जी से रणधीर शर्मा, जिला सिरमौर के पच्छाद से सुरेश कुमार, नाहन से राजीव बिंदल, शिलाई से बलदेव सिंह तोमर, जिला शिमला के चौपाल से बलवीर सिंह वर्मा, ठियोग से राकेश वर्मा, कुसुम्पटी से ज्योति सेन, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, जुब्बल कोटखाईसे नरेंद्र बरागटा तथा रामपुर से प्रेम सिंह द्रैक का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

Published: 18-10-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल