Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हिमाचल कांग्रेस के कई दिग्गजों के टिकट पर संकट

विकल्प शर्मा : शिमला : वीरभद्र सिंह के लिए अपनी सीट छोडऩे वाली मंत्री विद्या स्टोक्स इस चुनाव में चुनावी राजनीति से बाहर होने वाली अकेली राजनेता नहीं हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गजों के टिकट पर संकट के बादल हैं। हालांकि अभी

हिमाचल कांग्रेस के कई दिग्गजों के टिकट पर संकट
हिमाचल कांग्रेस के कई दिग्गजों के टिकट पर संकट
विकल्प शर्मा : शिमला : वीरभद्र सिंह के लिए अपनी सीट छोडऩे वाली मंत्री विद्या स्टोक्स इस चुनाव में चुनावी राजनीति से बाहर होने वाली अकेली राजनेता नहीं हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गजों के टिकट पर संकट के बादल हैं। हालांकि अभी पार्टी हाईकमान की ओर से टिकटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स के बाद कई नेता इस बार चुनावी रेस से बाहर हो सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, गंगूराम मुसाफिर और झंडूता से पूर्व विधायक डा. बीरूराम किशोर जैसे कई नाम ऐसे हैं, जहां पार्टी नए चेहरों को आगे करने की सोच रही है। खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस बार युवा टीम तैयार करना चाहते हैं। साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह भी इस बार के चुनाव में युवा कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारियों को टिकट दिलवाने की बात राहुल गांधी से भी कर चुके हैं। ऐसे में इस बार कहीं न कहीं दिग्गजों के टिकट कट सकते हैं। कांग्रेस की एक परंपरा रही है कि टिकट फाइनल होने से पहले दिल्ली में आपसी जंग छिड़ जाती है। हर कोई टिकट के तलबगार दिल्ली में दस्तक देने से कोई गुरेज नहीं करते। यहां लोकसभा के चुनाव हो या फिर विधानसभा के, कांग्रेस में टिकट के लड़ाई दिल्ली में ही होती है। पूर्व विधायकों का पत्ता कटवाने के लिए विरोधी गुटों के लोकल नेता खुद को टिकट का असली दावेदार समझ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्वाली विधानसभा सीट से इस बार सीपीएस नीरज भारती चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। यहां से उनके पिता एवं पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार को टिकट मिल सकता है। सरकाघाट से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव के स्थान पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यदोपति ठाकुर, झंडूता से पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर के स्थान पर युवा कांग्रेस के महासचिव विवेक कुमार की दावेदारी पुख्ता है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस बार अपनों की दावेदारियों को ही झटका दे दिया। हालांकि ठियोग विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वीरभद्र के खास केहर सिंह खाची और हिमाचल प्रदेश एसआईडीसी के उपाध्यक्ष अतुल शर्मा भी टिकट की दौड़ में थे, लेकिन ऐन वक्त पर वीरभद्र सिंह खुद चुनाव लडऩे को तैयार हो गए और वह 20 अक्तूबर को ठियोग सीट से परचा भी भरेंगे। इसी क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुलदीप सिंह राठौर ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस में ऐसी स्थिति शिमला शहरी में भी है। इस सीट पर अभी भी यह असमंजस है कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी को टिकट मिले या फिर पूर्व प्रत्याशी हरीश जनारथा को।

Published: 15-10-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल