Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

एनजीओ एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा : फर्जी एन जी ओ रद्द करने का अभियान

फर्जी एन जी ओ रद्द करने का अभियान
फर्जी एन जी ओ रद्द करने का अभियान

उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री एवं एनजीओ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कहा है, कि किसी भी सामाजिक आदमी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही जितने भी फर्जी एनजीओ चल रहे हैं, उनका पंजीकरण रद्द करने हेतु एक अभियान चला जाएगा, तथा महा अप्रैल में दिल्ली में पूरे देश के एनजीओ के अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं पदाधिकारी का एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

यह बात वालिया आज नई दिल्ली आईटीओ स्थित ग़ालिब ऑडिटोरियम में आयोजित, पूरे देश के एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं महामंत्रियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व वालिया का आयोजक द राइट प्लेस फाउंडेशन द्वारा स्वागत किया गया। अपने संबोधन में वालिया ने सभी गैर सरकारी संस्थाओं के लोगों से एक मंच पर आने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जब रिक्शा वाले दुकान वाले सभी अपने हकों के लिए एक जुट हो जाते हैं। तो एनजीओ क्यों नहीं हो सकते हैं। कहा आज पूरे देश में 10 लाख एनजीओ पंजीकृत है। यदि सभी एक जुट हो गए तो सरकारों को उनकी समस्याओं का निदान करना ही होगा।

कुछ बैंक तथा कंपनियां CSR कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के कार्य मान्यता प्राप्त एनजीओ से ना कराकर, अपने चाहते फर्जी संगठनों से करा रहे है। जिसका हम विरोध करते है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की नीति के अनुसार किसी भी कंपनी फर्म को अपनी आय का 2% धन राशि CSR यानी, सामाजिक कार्यों में खर्च करना आवश्यक है। जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से करना अनिवार्य है। यदि कंपनी इन मानकों का पालन नहीं करेगी, तो NGO एसोसिएशन उनके खिलाफ भी लामबंद होगा। अंत में वालिया ने सभी एनजीओ के लोगों से एक मंच पर आने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन मिस ज्योति कोहली तथा उनकी टीम द्वारा अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से NGO एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज तोमर, मंत्री संदीप कुड़ियाल, डॉ परवेज मियां पूर्व चेयर मेन दिल्ली हज कमेटी, डॉ रमेश पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन पेज मिशन एवं पूरे देश से आए हुए NGO के अध्यक्षों ने अपनी समस्याएं बताई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।

 

- अर्जुन सिंह


Published: 01-02-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल