Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिग्गजों पर दांव

<p>&nbsp;विकल्प शर्मा : बात 2016 की है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोयला अलीपुर गांव में महिलाओं के मासिक धर्म और सैनिटरी पैड को लेकर जागरूकता वाली फिल्म फुल्लू की शूटिंग चल रही थी। जब सैनिटरी पैड की जिक्र हुआ तो वहां की महिलाएं हैरान रह गई। उन्होंने प

दिग्गजों पर दांव
दिग्गजों पर दांव

 विकल्प शर्मा : बात 2016 की है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोयला अलीपुर गांव में महिलाओं के मासिक धर्म और सैनिटरी पैड को लेकर जागरूकता वाली फिल्म फुल्लू की शूटिंग चल रही थी। जब सैनिटरी पैड की जिक्र हुआ तो वहां की महिलाएं हैरान रह गई। उन्होंने पहली बार इस तरह की किसी चीज का नाम सुना था। जब फिल्म की टीम ने ग्रामीण औरतों को पैड देने की को-िरु39याश की तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। उस समय पूरी टीम को इस बात का भरोसा हो गया कि वे सही दिशा में काम कर रहे है। यह किस्सा फिल्म में फुल्लू का किरदार निभा रहे शराबी हाशमी सुनाते है। उनके मुताबिक, ‘‘डायरेक्टर अभि-ुनवजयोक सक्सेना ने 2015 में मु-हजये फिल्म की स्क्रिप्ट दी थी। जैसे ही मैंने इसे प-सजय़ा तुरंत हां कह दिया क्योंकि फिल्म एक निकम्मे लड़के की कहानी है जिसकी इस उम्मीद में शादी करा दी जाती है कि वह कुछ करेगा। वह सिर्फ इतना काम करता है कि शहर जाता है और गांव की औरतों का सामान लाता है। फिर एक दिन गांव की टीचर उससे पैड मंगाती है और इस तरह एक नई दुनिया खुल जाती है।

 
दिलचस्प और सशक्त वि-ुनवजयाय है। ’’ फिल्म की टैगलाइन ही काफी कुछ इशारा कर देती हैः जो औरत का दर्द नहीं सम-हजयता, भगवान उसे मर्द नहीं सम-हजयता। फुल्लू पूरी तरह से काल्पनिक कहान है जबकि अक्षय कुमार की पैडमैन अरूणाचलम मुरूगम की कहानी पर आधारित है। दोनों ही फिल्मों का वि-ुनवजयाय लगभग एक जैसा है। बाॅलीवुड के आने वाले सात महीनों में विमेन ओरिएंटेड फिल्मों की लाइन लगी है, जिसमें विद्या बालन से लेकर श्रीदेवी और कंगना रनोट जैसी दिग्गज अदाकाराएं नजर आएंगी तो आॅनर किलिंग से लेकर मां बेटी के
 
रिश्ते और हिजाब पाॅप स्टार से अंडरवल्र्ड डाॅन दाऊद
 
इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर जैसे किरदार दिखेंगे। इस रू-हजयान पर
 
फिल्म विश्ले-ुनवजयाक अतुल मोहन कहते है, ‘‘बात यह नहीं है कि
 
विमेन ओरिएंटेड फिल्में बन रही है या नही। मायने यह रखता
 
है कि मजबूत कहानी होनी चाहिए और द-रु39र्याकों से कनेक्ट
 
करनी चाहिए।’’ शायद यह कनेक्शन पाॅइंट इस साल रिलीज हुई
 
विद्या बालन की बेगम जान, तापसी पन्नू की नाम शबाना, सोनाक्षी
 
सिन्हा की नूर और रवीना टंडन की मातृ में मिसिंग रहा और
 
वे बाॅक्स आॅफिस पर पस्त हो गई।
 
अक्सर देखा गया है कि बाॅलीवुड विमेन ओरिएंटेड
 
फिल्मों के जरिए संदेश देने की को-िरु39याश करता है या फिर वे
 
किसी इश्यू पर बेस्ड होती है, जिसकी -हजयलक पिंक (2016) में
 
देख चुके है। आने वाली फिल्मों में सीक्रेट सुपरस्टार, जी
 
कुत्ता से और फुल्लू ऐसी ही फिल्में है। आमिर खान के
 
साथ दंगल के जरिए बाॅलीवुड में करियर शुरू करने वाली जायरा
 
वसीम उनके प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार
 
में भी है। फिल्म की कहानी 14 साल की लड़की की है
 
जिसका ख्वाब सिंगर बनने का है लेकिन उसके पिता इस प्रोफेशन
 
को अपनाने के खिलाफ है। मजेदार यह कि फिल्म का मुकाबला
 
का दीवाली पर रजनीकांत की 2.0 से है।
 
अक्सर खबरें आती है कि इज्जत की खातिर पिता ने बेटी को
 
कत्ल कर दिया और आॅनर किलिंग के इसी वि-ुनवजयाय को जी कुत्ता से
 
का वि-ुनवजयाय बनाया गया है। फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है
 
और इसकी पृ-ुनवजयठभूमि हरियाणा की है। फिल्म के
 
राइटर-ंउचयडायरेक्टर राहुल दहिया बताते है, ‘‘हर साल हजारों
 
लड़कियों को उने घर वाले कत्ल कर देते है। कई बार तो
 
उनके मां, बाप या भाई होते है। बात सिर्फ परिवार की इज्जत
 
की नहीं है, कई बार जल, यौन बदला और अहम और ताकत की
 
भूख की वजहें भी रहती है। मैंनें यही दिखाने की
 
को-िरु39याश की है।’’
 
उधर, फुल्लू और पैडमैन में समानता पर शारिब बताते
 
है,‘‘पैडमैन के बारे में मैं नही जानता। हमारी फिल्म के
 
प्रोड्यूसर डाॅ0 अनमोल कपूर 20-ंउचय25 साल पहले एक मेडिकल
 
कैंप में थे, उस समय उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी जो
 
यह काम कर रहा था। कहानी फिक्शनल है।’’ फिल्म की
 
शूटिंग 14 दिन में ही खत्म कर ली गई थी।
 
बाॅलीवुड में शीरोज शब्द को सही मायने देने वाली
 
कंगना रनोट और विद्या बालन का विमेन ओरिएंटेड फिल्मों
 
में काम करना बदस्तूर जारी है। हालांकि पिछले कुछ समय में
 
विद्या बालन की किस्मत ने उनका साथ नही दिया है। उनकी
 
कहानी-ंउचय2 औसत रही थी, बेगम जान फ्लाॅप रही और उससे पहले
 
तीन भी बाॅक्स आॅफिस पर पस्त रही थी। अब उनको तुम्हारी
 
सुलू से काफी प्रेरणा है। फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल
 
कास्बेकर कहते है, ‘‘यह ऋ-िुनवजयाकेश मुखर्जी स्टाइल की फिल्म
 
है। यह काॅमेडी है जिसे विद्या को ध्यान में रखकर लिखा गया
 
है।’’ अतुल इससे पहले नीरजा के जरिए कामयाबी का स्वाद चख
 
चुके है।
 
इस मामले में कंगना रनोट काफी लकी रही है,और
 
उन्होंने जब भी इस तरह की फिल्म में अकेली होती है तो
 
उसे अपनी ऐक्टिंग के दम पर खींच ले जाती है। चाहे तनु
 
वेड्स मनु सीरीज हो या फिर क्वीन। हालांकि बात हीरो के
 
साथ आने की हो तो इस मामले में उनका लक साथ नहीं
 
देता है। जिसकी मिसाल कट्टी बट्टी और रंगून है। इस साल
 
उनकी सिमरन रिलीज होगी। फिल्म में वे एक हाउसकीपर के रोल
 
में है। डायरेक्टर हंसल मेहता की यह फिल्म उन्हीं के
 
कंधों पर है। इसके बाद वे मणिकर्णिका में -हजयांसी की रानी
 
का किरदार निभाएंगी।
 
दिग्गजों की इस दौड़ में श्रीदेवी भी शामिल है।
 
उनकी पिछली फिल्म इंग्लिश विंग्लिश एक हाउसवाइफ के
 
अंग्रेजी सीखने की मार्मिक कहानी थी तो इस बार वे थ्रिलर
 
के साथ आ रही है। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक
 
सस्पेंस बरता गया है। लेकिन प्रोमो से साफ है कि कहानी
 
मां-ंउचयबेटी के संबंधों को लेकर है। इसी तरह, रोमांटिक
 
फिल्मों मंे अपना जादू चलाने वाली श्रद्धा कपूर कुछ नया करती
 
नजर आएंगी। उनकी अगली फिल्म हसीना अंडरवल्र्ड डाॅन
 
दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर आधारित है। फिल्म को
 
अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में वे हसीना की
 
17 से 40 तक की उम्र दिखाएंगी। उनके लिए यह कैरेक्टर करना
 
कोई आसान काम नहीं रहा क्योंकि उनका परफेक्ट लुक
 
हासिल करने के लिए एक महीने में 12 ट्रायल लिए गए थे। फिल्म
 
की कामयाबी उनके लिए काफी मायने रखेगी। पिंक से ऐक्टिंग
 
का लोहा मनवाने वाली कीर्ति कुल्हारी की इंदु सरकार भी
 
देखने वाली फिल्म होगी। फिल्म मंे वे कवयित्री का रोल कर
 
रही है जो अटक-ंउचयअटक कर बोलती है। फिल्म की कहानी की
 
पृ-ुनवजयठभूमि 1975-ंउचय1977 के इमर्जेंसी के दौर की है। कीर्ति
 
बताती है, ‘‘ फिल्म में हकलाते हुए बोलने के लिए मु-हजये
 
खासी मेहनत करने पड़ी है। शूटिंग के लिए तैयार होने से
 
पहले मु-हजये इस तैयारी में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।’’
 
फिल्म के डायरेक्टर पेज थ्री और फैशन सरीखी फिल्में
 
बनाने वाले मधुर भंडारकर है।

Published: 06-12-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल