Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राष्ट्रीय मानव पार्टी : मनोनीत पत्र जारी कर नियुक्तियां

मनोनीत पत्र जारी कर नियुक्तियां
मनोनीत पत्र जारी कर नियुक्तियां

राष्ट्रीय मानव पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बुंदेलखंड जोन अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों पश्चिम जोन जिला व महानगर एवं युवा अध्यक्ष और मेरठ मंडल महिला प्रकोष्ठ की भी मनोनीत पत्र जारी कर नियुक्तियां की, और राष्ट्रीय मानव पार्टी को निरंतर उत्तर प्रदेश में विस्तार हो रहा है.

श्रीराम मौर्य प्रभारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मानव पार्टी ने बताया, कि पवन कुमार को बुन्देखण्ड जोन अध्यक्ष के साथ, जीतेन्द्र बहादुर सिंह महासचिव बुंदेलखंड जोन, पश्चिमी जोन में राहुल शर्मा युवा अध्यक्ष, मेरठ मंडल, महिला प्रकोष्ठ पूनम शर्मा, जिला बिजनौर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रुक्कैया चौधरी, जिला आगरा नीरज कुमार विमल अध्यक्ष, जिला अमेठी उदय प्रताप अध्यक्ष, जिला बागपत अभिषेख शर्मा अध्यक्ष एवं गाजियाबाद जनपद की विधानसभा मुरादनगर पप्रभारी विजेंद्र सिंह इनके साथ सह प्रभारी चंद्र पल सिंह इसके एलावा गाजियाबाद जनपद में महामंत्री श्रीमती आजाद भारती, संदीप गिरी, सतबीर यादव, अशोक जाटव और महानगर मेरठ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मनोनीत पत्र जारी किये है. उत्तर प्रदेश जनपदों और प्रान्तीय कमेटियों में रिक्त पदों पर शीग्र मनोनीत किये जायंगे, तो वही हरियाणा से किशन लाल गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौपी गई है,


Published: 14-12-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल