Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बुल्लेशाह को ब्राह्मण समाज का पूर्ण समर्थन : डा. महेन्द्र शर्मा

डा. महेन्द्र शर्मा
डा. महेन्द्र शर्मा

शास्त्री आयुर्वेदिक अस्पताल बाबा गंगापुरी रोड पानीपत में आज समस्त ब्राह्मण समाज ने भावी विधायक महोदय बुल्लेशाह का अभिनंदन किया। बुल्ले शाह को पटके और पगड़ी से सम्मानित कर आगामी विधान सभा चुनावों में न केवल उनकी विजयश्री का अपितु चुनाव उपरांत मंत्री पद प्राप्ति का भी आशीर्वाद दिया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज ने की और सानिध्य वरिष्ठ कांग्रेस और ब्राह्मण नेता पंडित डॉ. हरि कृष्ण गौतम तथा भगवान परशुराम सेवा दल के अध्यक्ष पंडित ईश्वर शर्मा एवं श्री सनातन धर्म संगठन के चेयरमैन पंडित वेद शर्मा जी का रहा। ब्राह्मण समाज की ओर से डॉ. महेन्द्र शर्मा द्वारा उपस्थित विप्र और यजमान वृंद के अभिनंदन के बाद सभा को मुख्य रूप से पंडित रोहित गौतम डॉ. महेन्द्र शर्मा, पंकज आहूजा, तथा भावी विधायक बुल्लेशाह ने सम्बोधित किया। इस सम्मान समारोह में सर्व विजय त्रिखा, विनोद त्रिखा, मदन शर्मा, लाल चंद गोस्वामी, योगेश शर्मा, प्रेम शर्मा, जगदीश जेटली, भूषण जेटली, राकेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, पंकज शर्मा, अरविंद शर्मा, ईश् शर्मा सोनू शर्मा देवकी नंदन विकास शर्मा वेद शर्मा बलवान शर्मा रविन्द्र शर्मा रमेश शर्मा डॉ. नंद किशोर कौशल एडवोकेट अश्विनी शर्मा कुलदीप शर्मा रोमि शर्मा किशन लाल शर्मा डॉ. देवांशु शर्मा, गौतम, पंकज गौरव शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, तुलसी शर्मा, गुलशन चांदना, अंकुश चांदना,अक्षय जैन, गुलशन खट्टर, पंकज आहूजा, डॉ. रमेश चुग,अशोक नारंग, अशोक जुनेजा, जगदीश बांगा,कैलाश लूथरा श्रीराम टूटेजा, गुरुमुख सिंह, कश्मीरी लाल चुग,सुभाष बत्रा वीरेन्द्र खुराना, लाल चंद तनेजा, जीतेश गजरानी, महेन्द्र आहूजा, गौरव जुनेजा, सुरिन्दर बांगा एवं भूषण लखीना आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कांग्रेस प्रत्याशी बुल्लेशाह ने गत सरकार को जम कर लताड़ते हुए चुनाव के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार द्वारा जनता की सभी समस्याओं का निदान करेगी तथा हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने का वादा किया। मंच संचालन गौरव शर्मा ने किया।

 

 

- वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक


Published: 20-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल