Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

साहित्य आराधना : लोकार्पण और सम्मान समारोह

हिंदी संस्थान के निराला सभागार में साहित्य आराधना का लोकार्पण और सम्मान समारोह

लोकार्पण और सम्मान समारोह
लोकार्पण और सम्मान समारोह

गत शनिवार राजधानी के उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निराला सभागार में साहित्यिक संस्था ‘साहित्य आराधना’ द्वारा वार्षिक सम्मान एवं लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। 

संस्था की अध्यक्ष डा अमिता दुबे, उपाध्यक्ष अलका प्रमोद द्वारा संचालित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के साहित्य प्रेमी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मां शारदे की वंदना से हुआ।

तत्पश्चात् बाल कहानी संग्रह ‘पिटारा कहानियों का’ का लोकार्पण बच्चों द्वारा किया गया। 

साहित्यकारों में डा अनिल मिश्र को ‘श्याम मोहन पाण्डेय स्मृति सम्मान’, डा शोभा दीक्षित‘ भावना’ को ‘शांति पाण्डेय स्मृति सम्मान’, सर्वेश अस्थाना को ‘प्रवीण कुमार स्मृति सम्मान’, नुसरत नाहीद को ‘कृष्ण कुमार ‘अनिल’ स्मृति सम्मान’, सुश्री शशि पाण्डेय को ‘पुष्पलता स्मृति सम्मान’, पद्मकान्त शर्मा को ‘विवेक आशीष स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा निबन्ध प्रतियोगिताओं में ‘प्रियंक स्मृति साहित्य आराधना पुरस्कार’ कक्षा आठ के छात्र कुमार सिंह को प्रथम, प्रथम श्रीवास्तव को द्वितीय एवं आयुष्मान बनर्जी को तृतीय पुरस्कार दिया गया । 

 ‘ओमवती ब्रह्मानन्द स्मृति साहित्य आराधना पुरस्कार’ कक्षा सात की मारिया शदाब को प्रथम, प्रज्ञेश सिंह को द्वितीय एवं गर्विता मिश्रा तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

 ‘अनुज स्मृति साहित्य आराधना पुरस्कार’ कक्षा छः के अरनव सिंह को प्रथम, सृष्टि ओझा को द्वितीय एवं अन्वय शाण्डिल्य को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

 इस अवसर पर डा मीरा दीक्षित, डा रागिनी गुप्ता श्री नगेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार पाण्डेय, अंशुमा दुबे, अविरल नारायण दुबे, श्रुति दुबे, मुदित नारायण दुबे, सर्वेश्वर डींगर, अनुराधा सिंह नयन जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- बबिता बसाक, लखनऊ


Published: 21-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल