Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सौन्दर्यीकरण के कार्यों में विलम्ब : एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितता और धांधली के विरोध में हरिद्वार मार्ग पर टूटे डिवाइडर के समक्ष प्रदर्शन करते हुऐ जाँच कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दंडित करने की माँग की है ।

एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन
एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि ऋषिकेश में पूर्व में G20 के नाम पर करोड़ों रूपयों के कार्य किया गये परन्तु उनको करवाने में घटिया सामग्री प्रयोग होने के कारण आज वह सौन्दर्यीकरण के कार्य धरातल पर नहीं दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर MDDA द्वारा करोड़ों के डिवाइडर का निर्माण करवाया जा रहा है जो कि पूर्व में भी कई जगह से क्षतिग्रस्त होता रहा है जिसकी कई बार विभागीय अधिकारियों और विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाया गया परन्तु फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पूर्व प्रदेश महासचिव गौरव राणा व डीबीएस एनएसयूआई यू आर अखिल गुलियाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त निर्माण को शिकायत करने पर बार बार रिपेयर करते रहे, परन्तु पहली बारिश से इतना कमजोर हो गया जो एक टैम्पो के गिर जाने से डिवाइडर की दीवार के परखच्चे उड़ गये । इससे साफ़ स्पष्ट होता है कि डिवाइडर की दीवारों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई । हम मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि इसकी जाँच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें ।

छात्र संघ अध्यक्ष व NSUI नेता यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा व हिमांशु जाटव ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी होना वो भी नगर विकास मंत्री की विधानसभा व उनके ही विभाग के द्वारा करवाये जा रहे कामों में ऐसा होना शर्मनाक है पूर्व में भी G20 के कार्यों में भी वही ठेकेदार मौक़े पर कार्य करवाता दिखा जो हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर का निर्माण करवा रहा है दोनों ही कार्यों की गुणवत्ता में अनदेखी के चलते नगर में हो रहे कार्यों में धांधली होने की आशंका है और अगर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री फिर भी आँखें बंद करके मूक दर्शक बने हैं तो लगता है कहीं ना कहीं मंत्री की सहमति भी है इन गुणवत्ता विहीन कार्यो को करवाने में । हम माँग करते हैं कि डिवाइडर निर्माण की जाँच की जाय और दोषी ठेकेदार व ज़िम्मेदार विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये अन्यथा हम न्यायालय की शरण लेंगे ।

प्रदर्शनकारियों में कार्तिक कुशवाह, आशीष, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लक्की रावत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अनमोल तड़ियाल, अजय खरोला, रवि चौहान, अखिल रावत, निखिल रावत, गौरव चौहान, आर्यन भारती, विपिन पयाल, सौरभ, बॉबी, सुभम, आयुष राणा, अनीश पुनिया, संदीप प्रजापति, नितिन नेगी, प्रदीप, पदम सिंह, राहुल, अनुज, प्रदीप बत्रा, मनीष कश्यप, चेतन रावत, संजीव, अभिषेक पाल, वाशु, आलेख चौरसिया, नवीन कुमार, संदीप सौरभ कश्यप, खुशी राम, आदित्य वर्मा, देव बोहरा, गौरव झा अन्य मौजूद रहे ।


Published: 07-07-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल