Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ग्राम सभा गढी : एसडीओ ऑफिस का घिराव

जिला पंचायत सदस्य साहब नगर प्रतिनिधि श्री रमन रांगड़ जी के नेतृत्व में ग्राम सभा गढी मयचक के ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपखंड श्यामपुर एसडीओ ऑफिस का घिराव किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली ठीक करने की जरूरत है

 एसडीओ ऑफिस का घिराव
एसडीओ ऑफिस का घिराव

विद्युत विभाग की मनमानी का खामियाजा आम ग्रामीण जनता को पकड़ना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्लाटिंग के कारण अत्यधिक विधुत कनैक्शन बढने से लो वोल्टेज की समस्या हो रही है

इसके निस्तारण के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने, अत्यधिक विद्युत बिलो की समस्या के समाधान हेतु इलेक्ट्रिक मीटरो की जांच कर उनको सही करना, घरों के ऊपर से गुजरते बिजली के तारों को हटाने तथा कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के स्थान पर नए पोल लगाने के लिए ज्ञापन सौपा साथ इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड ने कहा कि आज अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है प्रत्येक विभाग को चाहिए कि वह जनता की समस्या का निस्तारण अपनी जिम्मेदारी समझकर करें जन प्रतिनिधि के पास आम नागरिक अपनी समस्या लेकर आता है

जिसके समाधान के लिए विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारीयों को जब कहा जाता है तो वह टालमटोल जवाब देते है जिससे ग्रामीणों की समस्या जस के तस बनी रहती है जिससे क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पता साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की यदि इस इस ज्ञापान पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगे और यदि अन्य विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली को ठीक नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी आंदोलन की कार्रवाई की जाएगी जिस बार विद्युत विभाग के सहायक अभियंता द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

मौके पर विद्युत उपखंड श्यामपुर के सहायक अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव, अपर अभियंता नरेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष राजपाल पवार, मुन्ना रावत, हुक्कम सिंह पुंडीर, अजय धस्माना, नवीन कलूड़ा पहाड़ी, अर्जुन रांगड , गब्बर सिंह बिष्ट, राजेंद्र पैन्यूली, विनय रावत, लक्ष्य गैरोला अभी पाल, आकाश बिष्ट, गौरव कंडियाल, अरविंद धस्माना सुमित बिष्ठ, महावीर प्रदर्शन प्रसाद जुयाल अन्य मौजूद रहे ।


Published: 27-06-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल