Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अर्धचालक चिप कार्यक्रम : शोधार्थियों ने किया प्रतिभाग

भारत वर्ष में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला विकसित भारत के लिए अर्धचालक चिप कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया

शोधार्थियों ने किया प्रतिभाग
शोधार्थियों ने किया प्रतिभाग

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में आज दिनांक 13 मार्च 2024 में मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत वर्ष में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला विकसित भारत के लिए अर्धचालक चिप कार्यक्रम के शुभ अवसर पर देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल (टि.ग) के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश एवं बादशाहीथौल में छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

ऋषिकेश परिसर के 200 विद्यार्थियों ने रूस सेमिनार हॉल में व 800 विद्यार्थियों ने यूट्यूब चैनल से जुड़कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रतिभा किया। परिसर में प्रात: 9:30 से 10:30 बजे तक विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अर्धचालक (semi conductors)उद्योग के शिलान्यास द्वारा देश की आर्थिक को बढ़ाने में क्या भूमिका है, पर विचार रखे गए। उक्त अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

सभी प्रतिभागियों में प्रधानमंत्री द्वारा उद्योग के शिलान्यास की आधारशिला रखें जाने व उनके प्रेरणादायी विचारों को सुनने के लिए छात्र-छात्रा में काफी उत्साह देखा गया उक्त कार्यक्रम में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन के जोशी द्वाराऑनलाइन माध्यम से जुड़कर संबोधित किया।

कार्यक्रम में परिसर के निदेशक व विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष , प्रो. कंचन लता सिंन्हा, छात्र कल्याण अधिष्टाता प्रो.पी के सिंह प्रो मनोज यादव, प्रो. शांति प्रकाश सती, प्रो. नीता जोशी, डॉ शिखा मंगाई, प्रो. बी .डी. पांडेडॉ. राकेश जोशी , डॉ शालिनी रावत, , डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ नौटियाल, अन्य प्राध्यापक गण एवं समस्त संकायो के शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।मंच का संचालन डॉक्टर प्रीति खंडूरी द्वारा किया गया


Published: 13-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल