Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मदर डे : बच्चों ने दिखाया मां के प्रति प्यार

मदर डे के लिए बच्चों ने कार्ड बना कर दिखाया मां के प्रति प्यार,कार्यक्रम में बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

बच्चों ने दिखाया मां के प्रति प्यार
बच्चों ने दिखाया मां के प्रति प्यार

देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में परशुराम जयंती और मातृ दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल और अध्यापिकाओं ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

छात्रा साक्षी ने भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी घटनाओं से बच्चों को अवगत कराया। स्कूल की छात्राओं ने तेरी उंगली पकड़कर चला मैं तेरा लाडला समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। संगीत अध्यापक घनश्याम और छात्र-छात्राओं ने तू कितनी प्यारी है समूह गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक कार्ड मेकिंग, पेपर क्राफ्ट और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी बच्चों ने अपनी मां के प्रति सुंदर कार्ड बनाकर प्रेम प्यार प्रकट किया। कक्षा पांचवीं की छात्राओं ने सोशल मीडिया से बचाव पर एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है। जीवन में हम उन्हें सम्मान दें व मातृ देवो भव नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में लाएं। कार्यक्रम का आयोजन मीराबाई सदन ने किया। कार्यक्रम रंजना शर्मा, प्रमिला, शिवानी, अनुराग, मृदुल कौशिक, नीरू,एकता इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद रही।

 

-  वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 09-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल