Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड कराटे एकेडमी : ऋषिकेश में शुभारंभ

 रविवार को देहरादून रोड स्तिथ उर्वशी काम्प्लेक्स में उत्तराखंड कराटे एकेडमी का शुभारंभ मुख्यातिथि क्रीड़ा भारती के प्रदेशाध्यक्ष अरुण कुमार सूद, प्रोफेसर ड़ॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,सूर्य किरण सोसायटी के अध्यक्ष बीएमपीएस रावत, समाजसेवी ड़ॉ राजे नेगी ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

ऋषिकेश में  शुभारंभ
ऋषिकेश में शुभारंभ

एकेडमी के चेयरमैन अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अब ऋषिकेश में हाई टेक तकनीक वाला कराटे मेट युक्त इंडोर एकेडमी में बच्चो को प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। इस मौके पर 60 खिलाड़ियों को बेल्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेशाध्यक्ष सूद ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति से अब प्रतिभावान पदक विजेता खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन राशि हर माह मिलने लगी है। खेलो इंडिया, यूथ गेम्स के द्वारा अब हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

इस अवसर पर कराटे कोच वरदान वर्मा,सुमित कुमार आकाश उनियाल,चिराग धमीजा,मोहन राणा,लक्ष्मण,सनी श्रेयांस जोशी,कीर्तन भंडारी,अनिकेत अवस्थी,रोहित जोशी,उज्जवल डबराल,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, नरेंद्र नेगी, डीपी रतूड़ी,व्यापार सभा पदाधिकारी नवल कपूर,दीपक धमीजा, जोगिंदर बेदी,सोनू पांडेय, विकास साही, मनोज नोटियाल, पवन शुक्ला, सुभाष गुप्ता उपस्थित थे।


Published: 11-02-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल