Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्कूटी लेकर फरार आरोपी : दिल्ली से गिरफ्तार 

पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है ।थाना मुनि की रेती पर मुकदमा अपराध संख्या : 96/23 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

दिल्ली से गिरफ्तार 
दिल्ली से गिरफ्तार 
पुलिस को  2 नवंबर 2023  को वादिनी  किरण अरोड़ा पत्नी स्व0 संजीव अरोड़ा निवासी तिलक रोड, थाना ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना  मुनिकीरेती पर सूचना दी कि मेरे आइसक्रीम पार्लर में काम करने वाले संजीव कुमार पुत्र रामफल निवासी कैथल हरियाणा द्वारा  28.10.23 को मेरी आइसक्रीम पार्लर से मेरी स्कूटी न0 UK 14B 4454 व मेरा मोबाइल फोन मांग कर ले जाने, मांगने पर वापस न करने के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मुकदमा अपराध संख्या : 96/23 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
 
जिसकी विवेचना उप निरीक्षक योगेश खुमरियाल के सुपुर्द की गई। अभियोग के सफल अनावरण के हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार  अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निर्देशन में,  प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान माल/मुलजिमान को तलाश करने के काफी प्रयास करने के उपरांत अभियुक्त मोबाइल नंबर बार-बार बदलकर तथा अपने ठिकाने को भी बार-बार बदल रहा था ।
 
मोबाइल लोकेशन से सफलता न मिलने के कारण पुलिस टीम द्वारा कई दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, फरीदाबाद में आरोपी को काफी तलाश किया गया। दिनांक 02.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों से आरोपी संजीव कुमार पुत्र रामफल निवासी ग्राम कैलरम, थाना कलायत, कैथल हरियाणा (उम्र 29वर्ष) के दिल्ली में होने की जानकारी। पुलिस टीम द्वारा द्वारिका, दिल्ली से समय 1915 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्कूटी को रेलवे स्टेशन देहरादून में खड़ा किया जाना बताया आरोपी की निशादेही पर स्कूटी को देहरादून से बरामद किया गया।
 
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स किया हुआ है। ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत लगने के कारण उसके द्वारा पैसों के लालच में स्कूटी बेचने के लिए घटना कारित  की गई । आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
 
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र रामफल निवासी ग्राम कैलरम, थाना कलायत, कैथल हरियाणा (उम्र 29वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश साह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय , उपनिरीक्षक योगेश खुमरियाल (विवेचक) , हेड कॉन्स्टेबल अजय वीर , कॉन्स्टेबल रविन्द्र नेगी सी0आई0यू0 शामिल थे।

Published: 04-02-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल