Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयराम कन्या महाविद्यालय : एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर

जयराम कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस. के सात दिवसीय आत्मनिर्भर भारत स्वावलंबी भारत शिविर का हुआ शुभारंभ। 

 एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर
एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस. के सात दिवसीय आत्मनिर्भर भारत स्वावलंबी भारत विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने शिरकत की।
 
उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के शिविर का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का स्वागत किया। एन.एस.एस. की दोनों यूनिट की 100 स्वयं सेविकाओं ने इस शिविर में भागीदारी दिखाई। गांव कमोदा में लगे इस शिविर में मुख्य रूप से कमोदा के गांव की गलियों की सफाई और वहां स्थित श्री काम्यकेश्वर मंदिर के तालाब की सफाई को मुख्य उद्देश्य बनाया गया है।
 
डा. हुकम सिंह ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल की इन छात्राओं ने पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देकर एवं अपने कर्मों के द्वारा सिद्ध कर दिया कि नारी शक्ति महान है। उन्होंने गांव में सफाई का जो बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है।
 
प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डा. संगीता शर्मा प्राचार्या, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांढ मौजूद रही। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने, उन्नति करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा एवम संदेश दिया। नारी के अधिकार एवम कर्तव्य के बारे में जागृत किया।

Published: 19-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल