Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नाट्य संस्था प्राण द्वारा : संगोष्ठी का आयोजन

विश्विद्यालय के छात्रों की  नाट्य संस्था प्राण द्वारा आगामी समय की कार्य प्रणाली पर चर्चा तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को तय करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कई कलाकार उपस्थित रहे

संगोष्ठी का आयोजन
संगोष्ठी का आयोजन
उक्त संगोष्ठी में संस्था के सदस्यों से वार्तालाप करने के लिए सुप्रसिद्ध रंगमंचीय कलाकार रनिता कपूर रेडियो सिटी के आरजे विकास झिंगरान काव्योम संस्था के अध्यक्ष  कौन्तेय जय व सचिव  अनमोल मिश्र , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लखनऊ उत्तर भाग के विद्यार्थी कार्यवाह कार्तिकेय जी  एवं विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के शोध छात्र व संघ के भाग महाविद्यालय प्रमुख डा. परमजीत जी उपस्थित रहे।
     
रनिता कपूर जी ने कलाकारों को कलाकारी के गुर बताते हुए समझाया कि किसी भी चरित्र को आत्मसात करने के साथ साथ उससे निकलना भी उतना ही जरूरी होता है जिसके लिए योग एवं ध्यान आदि बहुत ही सहायक हो सकता है। वही आरजे विकास ने संस्था द्वारा युवाओं के जोश का सही इस्तेमाल करने के लिए संस्था  को शुभकामनाएं दी गई। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं संघ के पदाधिकारी कार्तिकेय जी ने भी राष्ट्र निर्माण में संस्थाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राण को शुभकामनाएं प्रदान की ।
 
काव्योम संस्था के संस्थापक जय सिंह जी ने संस्थाओं के संचालन की समस्याएं एवं उनसे निपटने के मार्गों पर चर्चा की वही अनमोल मिश्र जी
ने साहित्य एवं रंगमंच क सूक्ष्म विशिष्ठाओ पर चर्चा की।
 
गोष्ठी का समापन सांस्कृतिकी सुरभि के विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ । उक्त गोष्ठी में ऑलविन मेसी व पल्लवी शुक्ला के द्वारा  एकल नाट्य प्रस्तुति तथा आदित्य द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्तुति की गई। गोष्ठी में प्राण संस्था के अध्यक्ष राज वर्मा संपूर्ण कोर टीम व सभी सदस्य उपस्थित रहे।।

Published: 10-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल