Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

काली बाड़ी और कृष्ण मंदिरों में : मनाया गया अन्नकूट पर्व

यों तो दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट पर्व मनाने का विधान है, परंतु इस साल 13 नवंबर को दोपहर तक अमावस्या होने के कारण अन्नकूट पर्व 14 नवंबर को मनाया गया

मनाया गया अन्नकूट पर्व
मनाया गया अन्नकूट पर्व

सुबह से ही बड़ी काली बाड़ी खासियारी मंडी कैसरबाग , छोटी काली बाड़ी मॉडल हाउस, खुर्रम नगर काली मंदिर में अन्नकूट पर्व का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, मां को 56 तो कहीं 101 प्रकार के व्यंजन का भोग निवेदन किया जा रहा है। पुलाव, पूड़ी सब्जी,खीर, नाना प्रकार की मिठाई, ड्राई फ्रूट, बिस्कुट, चॉकलेट, फल आदि अनेक प्रकार के व्यंजनों से अन्नकूट सजाया गया और मां को भोग निवेदन किया जायेगा

प्रधान पुरोहित डा0 अमित गोस्वामी ने बताया कि मां को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग निवेदन किया जायेगा और शाम 7 से 9 बजे तक सभी भक्तों को अन्नकूट प्रसाद वितरित किया जायेगा।

आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर समस्त मानव की रक्षा की थी इसलिए आज सभी कृष्ण मंदिरों में भी भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग निवेदन किया जा रहा है, गीता सत्संग गौतम बुद्ध मार्ग, इस्कॉन मंदिर अशोक नगर, श्री राधा कृष्ण ठाकुर मंदिर, गणेश गंज, श्री श्री हरी सभा मंदिर लालकुआं तथा अन्य मंदिरों में भोग निवेदन के बाद भक्तों ने प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया।

गीता सत्संग भवन के मंत्री शिव शंकर द्विवेदी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन था लखनऊ और आस पास से आए साधु महात्माओं और भक्तों ने प्रभु के दर्शन किए सभी के सुख समृद्धि और कल्याण की प्रभु से प्रार्थना की । पूजा अर्चना के बाद सभी ने एक पंगत में बैठकर पूड़ी सब्जी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया।


Published: 14-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल