Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

<p>&nbsp;मालदा, 05 (हि.स.)। मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत एक बार फिर से 92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने &nbsp; गिरफ्तार &nbsp;किया है। शनिवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से 92 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ

92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार
92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

 मालदा, 05 (हि.स.)। मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत एक बार फिर से 92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने   गिरफ्तार  किया है। शनिवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से 92 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ कालियाचक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम मकबूल मियां है। उसका घर कालियाचक के पागलाटोला गांव में है। शनिवार रात को वह दो हजार रुपये का एक बंडल लेकर रथबाड़ी इलाके में आया था। यहां से वह गाड़ी पकड़कर दूसरी जगह जाना चाहता था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। मालदा अदालत में पेश करने पर उसे नौ दिन के पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी समय से जाली नोट के कारोबार से जुड़ा था लेकिन अब जाकर यह पुलिस की गिरफ्त में आया। मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने कहा कि 92 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।  सभी जाली नोट दो हजार रुपये के हैं।  अब तक जितने भी जाली नोट जब्त किए गए हैं, वह दो हजार रुपये हैं। बड़ा नोट होने के कारण जाली नोट के कारोबारी दो हजार रुपये के जाली नोट तैयार करने के काम में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के लिए दो हजार रुपये के असली व नकली नोटों की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी ओर, मालदा के लोगों की शिकायत है कि नोटबंदी के इतने दिनों बाद भी एटीएम सेवा स्वाभाविक नहीं हुई है। वह जरूरत के हिसाब से अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। 


Published: 03-06-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल