हिंदी संस्थान भवन स्थित निराला सभागार में “वर्तमान समय में व्यंग्य लेखन के नए मानक “ पर अट्टहास के प्रधान संपादक रहे ख्यात पत्रकार, कवि -लेखक और व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव की जयंती पर एक संगोष्ठी माध्यम साहित्यिक संस्थान और अट्टहास मासिक व्यंग्य पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंदेश टाइम्स के प्रमुख संपादक जाने माने साहित्यकार सुभाष राय ने की । कार्यक्रम में अट्टहास पत्रिका के वर्तमान प्रधान संपादक, रामकिशोर उपाध्याय, माध्यम के उपाध्यक्ष आलोक शुक्ला, डॉ. आभा सिंह, के के अस्थाना, सर्वेश अस्थाना एवं ख्यात कवयित्री डॉ कीर्ति काले मंचस्थ रहे ।
देश