Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती बहराइच : सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम

संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती बहराइच में स्कूल के छात्र / छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका बहराइच की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (EO) श्रीमती प्रमिता सिंह रहीं , विशिष्ट अतिथि गणों में संत पथिक सेवक समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अवधेश नारायण अग्रवाल व श्रीमती सुधा अग्रवाल ,महिला पी जी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या श्रीमती मोहिनी गोयल, संत पथिक हॉयर सेकेंडरी स्कूल मरौचा बहराइच की प्राचार्या श्रीमती पूजा अग्रवाल व मनीष अग्रवाल रहें। जबकि विशेष अतिथि के रूप में संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती श्रुति अग्रवाल व मितेश अग्रवाल ,संत पथिक संस्कार एकेडमी माधवरेती बहराइच के डायरेक्टर नरेंद्र अग्रवाल रहें। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व शिक्षक विजय कुमार सेन ने किया। सहयोगी रूप में विद्यालय की शिक्षिका सुश्री विदुषी रस्तोगी और श्रीमती सविता सिंह ने सहभागिता निभाई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया। तत्पश्चात नन्हे - मुन्ने बच्चों द्वारा लोककथा पर आधारित नृत्य , हास्यप्रद प्रहसन, गीत तथा हनुमान चालीसा व महाभारत पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। प्रस्तुतिकरण में स्कूल के पार्थ शर्मा,प्रांजल श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार,प्रज्ज्वल सिंह,अखिलेश पांडे,अरविंद पांडे , शिवा सिंह, कृष्णा वर्मा,तेजस द्विवेदी,पुनीत वर्मा,समर सिंह आदि छात्र / छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिता सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए सोशल मीडिया से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उपस्थित अभिभावको से कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा घर से प्रारंभ होती है इसलिए हमें बच्चों को संस्कार व जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उनके सम्मुख उच्च आदर्श प्रस्तुत करना होगा क्योंकि माता - पिता बच्चों के लिए आईना होते है। विशिष्ट अतिथि अवधेश नारायण अग्रवाल ने बच्चों की प्रस्तुति से अत्यधिक प्रसन्न होकर स्कूल में हर संभव मदद करने व संस्कार वान बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया । अपने उद्बोधन में विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती श्रुति अग्रवाल ने बच्चों के उत्साह वर्धन के साथ - साथ संपूर्ण विद्यालय प्रशासन की सराहना की। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य आदर्श वर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों,अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।इस दौरान विद्यालय परिवार की सभी शिक्षा / शिक्षकिकाएं ,छात्र /छात्राएं ,सभी सम्मानित अभिभावक व अन्य दर्शक उपस्थित रहें।

 

- जेपी गुप्ता


Published: 04-12-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल