नन्हे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
शनिवार को छिद्रवाला स्थित श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दशहरा पर्व को शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने नौनिहालों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , बता दे कि रामायण के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों की बड़े आकर्षक तरीके से प्रस्तुति दी , जिसमें सीता स्वयंवर , राम वनवास , देवी सीता का हरण व रावण वध अन्य प्रसंग मुख्य रहे । विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया ऐसे कार्यक्रमों के होने से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है , जोकि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है ।
मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शर्मा , प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन , विनीता अरोड़ा , पूनम , सुनंदा , अजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।