पौड़ी जिले के जनपद स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताएं 12 अक्टूबर से सीडीएस बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में आयोजित होंगी। प्रतियोगिताएं 14 अक्टूबर तक चलेंगी। इस मिनी गढ़देवा में बालक और बालिका वर्ग की प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खंडों के लगभग 1300 से 1500 के बीच छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
जिला खेल समन्वयक कमल उपरेती तथा जिला खेल शह समन्वयक प्रदीप रावत ने बताया कि प्राथमिक वर्ग में दौड़ और कबड्डी सहित संस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के तहत सुलेख मानचित्र अंताक्षरी एवं लोक नृत्य स्पर्धा संपन्न होंगी जबकि सब जूनियर वर्ग में दौड़ कूद गोला फेंक चक्का फेंक कबड्डी फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होनी हैं। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सुलेख मानचित्र अंताक्षरी समूहगान एकांकी लोक नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे