Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश : स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के खेल मैदान में ऋषिकेश स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई ।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया के द्वारा किया गया।

 स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई
स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई

प्रतीक कालिया जी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया, साथ ही कहा कि खेलों से बच्चों में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नशे की प्रवृत्ति से बचने की आदत भी विकसित होती है।

अकादमी के संरक्षक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि आने वाला युग खेलों का युग होगा और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है यह कथन सदैव सत्य साबित होता है।

प्रतियोगिता का पहला मैच यूनिटी फुटबॉल क्लब और पूर्णानन्द के बीच खेला गया ।जो टाई रहा और दूसरा मैच सिटी बॉयज और शिवाजी नगर फुटबॉल क्लब के बीच हुआ।

यह भी बराबरी पर रहा। तीसरा मैच यूनिटी फुटबॉल क्लब और ऋषिकेश फुटबॉल क्लब तथा चौथा मैच ऋषिकेश स्पोर्ट्स अकादमी और यंग बॉयज के बीच जारी है। इस अवसर पर आयोजक मंडल के उपदेश उपाध्याय, गौरव कैंतुरा, नागेश राजपूत , विपिन राणा तथा यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,जितेंद्र बिष्ट, लखविंदर सिंह, पूर्व पार्षद बृजपाल राणा ,रंजन अंथवाल, विकास नेगी,प्रवीण रावत, आदि उपस्थित रहे। 


Published: 06-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल