Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज : नगर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में चैंपियन

नगर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

नगर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में चैंपियन
नगर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में चैंपियन

हरिद्वार रोड स्थित एसबीएम इंटर कॉलेज की खेल मैदान में आयोजित नगर क्षेत्र क्रीडा प्रतियोगिता एथलेटिक्स में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पशुलोक, पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, आईडीपीएल इंटर कॉलेज वीरभद्र ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत चैंपियन में अंडर-19 सीनियर वर्ग में एसबीएम के करण ने 100, 200,400 मी. रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैंपियन बने। इसी वर्ग में काजल ने 800,1500, 5000 मीटर रेस में बाजी मारी। अंडर-19 वर्ग बालक में सचिन राठौर ने 800,1500, 5000 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैंपियन बने। इसी वर्ग में अंडर-19 बालिका में मुस्कान ने 100 200 लंबी कूद में पहले स्थान पर रही।

अंडर-14 बालक वर्ग में अर्जुन त्यागी ने 100 200 400 मीटर की रेस और अंडर 17 बालिका वर्ग में स्नेहा साहनी ने 100, 200 और 400 मीटर की रेस में पहला स्थान हासिल किया।इस अवसर पर आईडीपीएल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के व्यायाम शिक्षक विकास नेगी, विद्यालय के खेल कोच प्रवीण रावत, मोनिका चौहान, इंदु काला, मंगलेश कुकरेती, पूनम बिष्ट, नरेंद्र रावत, पंकज सती, चंद्रपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 05-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल