शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का दूसरे दिन भी कंडोलिया मैदान में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी खो-खो प्रतियोगिताओं के साथ आज क्रिकेट के ट्रायल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जनपद से आए हुए 15 ब्लॉकों के 1200 बालक एवं बालिका सम्मिलित हुए। जानकारी देते हुए जिला खेल समन्वयक योगम करने की ने बताया कि सभी प्रतिभागी अलग-अलग वर्ग सब-जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर में प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमें अंडर 19 बालिका कबड्डी में थलीसैंण विजेता और द्वारीखाल उपविजेता, अंडर 19 बालक वर्ग में दुगड्डा विजेता व थलीसैंण की टीम उपविजेता रही। तो वहीं अंडर 14 वर्ग बालक वर्ग में विजेता यमकेश्वर व उपविजेता पोखड़ा की टीम रही, अंडर 14 कबड्डी बालिका में कोट की टीम विजेता और नैनी डांडा की टीम उपविजेता रही। अंडर 14 बालक कबड्डी में यमकेश्वर विजेता और पोखड़ा की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजीव रावत, योगंबर नेगी ,सतीश कंडारी, अजय भारती, कमल रावत, गजेंद्र रावत, प्रभाकर रावत, अनिल नेगी, कमल उप्रेती, जगमोहन बिष्ट, राकेश मोहन बलोदी, नरेश जुयाल, बबीता रावत, माली, मनोज नेगी, राजेंद्र रावत प्रमोद नेगी आदि ने निभाई। बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभा करने का मौका मिलेगा।