Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऑस्ट्रेलिया में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट : हरियाणवी ब्वायज टीम ने बजाया डंका

ऑस्ट्रेलिया में  टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में  हरियाणवी ब्वायज की टीम ने ट्रॉफी जीती

हरियाणवी ब्वायज टीम ने बजाया डंका
हरियाणवी ब्वायज टीम ने बजाया डंका
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के बलगा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणवी ब्वायज की टीम ने ट्रॉफी जीती। इस चैंपियनशिप में 12 टीमों ने भाग लिया था।
 
इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच  हरियाणवी ब्वायज की टीम व हसलर्स के बीच खेला गया, जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हरियाणवी ब्वायज की टीम ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया।
 
ऑस्ट्रेलिया से मैच के आयोजन सहयोगी कुरुक्षेत्र के कर्ण शर्मा, आयोजक नरेन्द्र कल्याण एवं टीम के  कैप्टन बिट्टू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हरियाणा दिवस के अवसर पर इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में पैंथर टीम के याया अली और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में विरसा टीम के रमन को चुना गया।
 
हरियाणवी ब्वायज टीम के विवेक मेहला को मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया। इस अवसर पर कर्ण शर्मा, रोनी शर्मा, जसबीर, रणदीप कल्याण, सेमी गोयल, नरेन्द्र कल्याण, गौरव कौशल के अलावा सैकड़ों भारतवासियों ने चैम्पियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बधाई देने वालों में महेश शर्मा एडवोकेट, संजीव शर्मा चौटाला, शिब्बू शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि शामिल रहे।

Published: 03-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल