बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जनपद के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में अध्ययनरत खिलाडियों ने प्रतियोगिता में खूब बढ चढ कर भाग लिया।
इन्टर कॉलेज से अंडर-14 बालक वर्ग में अभि, शिवम थापा, मोहन तथा अंडर-17 बालक वर्ग में सौरभ श्रीकोटी, सौरभ कुशवाहा, अंडर-19 बालक वर्ग में दीपांशू तथा अंडर-17 बालिका वर्ग में कु० बन्दना एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में कु० मानसी रांंगड़, कु० खुशी, एवं कु अल्का आदि राज्य स्तर हेतु जनपद देहरादून की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
इसके साथ ही बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज शीशमबाड़ा, राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज छिद्दरवाला, रा०इ०का० गुजराड़ा, SSVM छिद्दरवाला, पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला, रा०इ०का० कोटी भानियावाला रा०उ०मा०वि० खैरी मारखम ग्रांट, रा०क०उ०मा०वि० सुनारगांव, दून मॉडर्न हाई स्कूल तुनतुनवाला, आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज विकास नगर, सरस्वती विद्या मंदिर ढालीपुर विकास नगर, बन्नू स्कूल देहरादून व डी.ए.वी. इंटर कॉलेज देहरादून आदि विद्यालयों में अध्ययनरत बाक्सर्स जनपद की टीम में स्थान बनाने में कामयाब रहे।
सुदूरवर्ती विकास खंड चकराता व कालसी के रा०इ०का० मेहरावना एवं रा०उ०मा०वि० रुपऊ से पहली बार जनपद स्तर पर पहुँचें बाक्सर्स सबका दिल जीतने में कामयाब रहे।
जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का संचालन करने वाले श्री पंकज सती (व्यायाम शिक्षक रा०इ०का० आई०डी०पी०एल० ऋषिकेश) द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागी आगामी 25 से 27 अक्टूबर 2023 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देहरादून का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रा०इ०का०आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में पंकज सती बॉक्सिंग कोच द्वारा गत वर्ष से ही बॉक्सिंग खेल का शुभारंभ किया गया था, पिछले वर्ष विद्यालय से कुल 8 खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तर तथा 1 बालिका कु० अलका द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
जनपदीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में पंकज सती, मोहन प्रसाद गौड़, जितेंद्र सिंह बुटोइया, चन्द्रपाल सिंह, प्रद्युम्न सिंह राणा, भूपेंद्र मेहरा, एवं निवेदिता ने आफिशियल के दायित्वों का निर्वहन किया, साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती रुचि रावत, श्रीमती सोनिया जैन, लक्ष्मण सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।