Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अवैध खनन : एक जेसीबी के साथ दो डंपर सीज

बिना अनुमति जीएमवीएन टूरिस्ट मार्ग पर जेसीबी से काम करने पर खनन विभाग ने एक जेसीबी के साथ दो डंपर सीज, ₹266000 का लगाया जुर्माना 

एक जेसीबी के साथ दो डंपर सीज
एक जेसीबी के साथ दो डंपर सीज
अवैध खनन को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा जनपद में कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी देते हुए जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि शहर के जीएमवीएम टूरिस्ट मार्ग के निचले भाग पर RWD के ठेकेदार द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था। बताया कि खनन में उपयोग किए जा रहे जेसीबी व दो डंपरों को सीज करते हुए 266000 का चालान किया गया है।

Published: 30-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल