लापता पांचवें युवक का मिला शव
बीते 21 सितंबर को पाबौ चौकी क्षेत्र में हुई कार सड़क दुर्घटना में लापता युवकों की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अब लापता पांचवें युवक का शव भी बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आज दसवें दिन घटनास्थल से लगभग 30 किलोमीटर संतूधार के समीप सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर नीचे नदी किनारे युवक का शव पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
बताया कि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त पाबौ डिग्री कॉलेज निवासी 20 वर्षीय हिमांशु शाह पुत्र अनिल शाह के रूप में की गई है। बताया कि 10 दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन में पाबौ चौकी पुलिस, एसडीआरएफ की डीप डाइवर्स टीम, स्थानीय गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद भी जा रही थी। बताया कि दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के शव पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद के लिए गए थे। आज दसवें दिन लापता पांचवे युवक का शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।