Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वायरल गर्ल बिपाशा : के गांव पहुंचे पूर्व विधायक घनसाली

अपनी सुरीली आवाज को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल पौड़ी जनपद के विकास खंड नैनी डांडा के लुटिया गांव की रहने वायरल गर्ल विपाशा से मिलने घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य उसके गांव पहुँचे

के गांव पहुंचे पूर्व विधायक घनसाली
के गांव पहुंचे पूर्व विधायक घनसाली

विपाशा पहाड़ के आर्थिक रूप से एक बेहद कमजोर परिवार से आती हैं लेकिन सीमित संसाधनों के होते हुए भी उसका सपना हैं की वो आगे जा कर संगीत के क्षेत्र में जाए और अपना खूब नाम करे विपाशा के सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते बहुत से लोग उनके पास पहुच रहे और विपाशा को खूब सराह रहे हैं

जिसके चलते घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य भी बिपाशा के गांव लुटिया पहुंचे उन्होंने बिपाशा व उनके परिवार जनों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने बिपाशा के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को दिखा पूर्व विधायक भीमलाल आर्य बताते हैं कि वह बिपाशा के गांव पहुंचे और उन्होंने उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को दिखा साथी वे कहते हैं कि अभी तक कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि बिपाशा के पास नहीं पहुंचा नहीं किसी ने अब तक बिपाशा के लिए मदद का आश्वासन दिया है

वहीं उन्होंने बिपाशा को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आग्रह किया है कि वह भी बिपाशा की हर संभव मदद कर सके ताकि आने वाले समय में बिपाशा संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके ताकि आने वाले समय में बिपाशा प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके वही खंड विकास अधिकारी प्रमोद पांडे बताते हैं कि वह बिपाशा की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे सरकारी योजनाओं से जितना भी लाभ बिपाशा को मिल पाएगा वह हर संभव प्रयास करेंगे


Published: 30-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल