15 दिवसीय आधार कार्ड शिविर का हुआ समापन
शनिवार को ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के मिलन केंद्र में आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आधार कार्ड शिविर का समापन किया गया ।
बता दे की 15 दिवसीय शिविर लगाया गया था , शिविर में लगभग 200 लोगो ने अपने-अपने समस्याएं बताते हुए लाभ उठाया । इस दौरान शिविर में नये आधार कार्ड , अपडेट , लिंक सहित अन्य कार्ये किए गए। आधार सेवा केंद्र के ऑपरेटर गौरव ने बताया कि शिविर प्रतिदिन दस बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया था । जिसमे ग्रामीण पहचान पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आये ।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने कहा कि ग्रामीणों की आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया है , आगे भी समय समय पर लोगों की जन समस्याओं को देखते हुए शिविर लगाए जाएंगे । मौके पर प्रधान अनिल कुमार , अजय गिहार , गोविंदा कुमार , अरविंद , गौरव सहित अन्य मौजूद रहे ।