Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ट्रान्सेंडैंटल नेचर : वरिष्ठ चित्रकार आर एस शाक्या के चित्रों की प्रदर्शनी

   उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार आर एस शाक्या के चित्रों की प्रदर्शनी शीर्षक "ट्रान्सेंडैंटल नेचर (Transcendental Nature)" शुक्रवार को लखनऊ में लगाई जा रही है।

वरिष्ठ चित्रकार आर एस शाक्या के चित्रों की प्रदर्शनी
वरिष्ठ चित्रकार आर एस शाक्या के चित्रों की प्रदर्शनी
प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक शुक्रवार, 29 सितम्बर, 2023 को सायं 5:00 बजे सराका आर्ट गैलरी, होटल लेबुआ, माल एवेन्यू में मुख्य अतिथि श्री हरी ओम ( प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सोशल वेलफेयर, उत्तर प्रदेश सरकार ) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। 
 
प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकार आर एस शाक्या के तैल माध्यम में बनी 24 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा। 
 
यह एक श्रृंखला बद्ध हैं। आगामी 20 अक्टूबर 2023 तक कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ हेतु लगी रहेंगी

Published: 29-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल