गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव शाहिद अहमद ने रायवाला प्रतीतनगर स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस की मजबूती के मद्देनजर बैठक आयोजित की । बैठक में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित होने का दावा किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यआंदोलनकारी राव शाहिद ने कहा भाजपा कि डबल इंजन की सरकार देश से लेकर प्रदेश स्तर पर उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में फैल हो चुकी है, लोगो को रोटी के लाले पड़ रहे हैं, युवा बेरोजगार घूम रहे है, व्यापारी दुकान बंद करने को मजबूर गए है।
किसानों को फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है ।भारी बरसात से प्रभावित हुए लोगों और किसानों को उनके नुकसान के मुताबिक भाजपा सरकार मुआवजा नहीं दे पा रही है, सहित अन्य मुद्दों पर सरकार पर तंज कसा है ।
कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलगांना, छत्तीसगढ़ आदि देश के अन्य राज्यों में भाजपा की हवा निकल गई है, देश मे कांगेस की बढ़ती लोकप्रियता देख अब भाजपा के नेता बोखला गए हैं । कहा कि आगामी चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी। मौके पर भगवती सेमवाल , मुकेश कुमार , जावेद अली , राव खालिद , कमल कुमार , आदेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।