हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग के नेपाली फार्म फ्लाईओवर के समीप बने डिवाइडर के बीच कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। जो दुर्घटना का कारण बन रही हैं । डिवाइडर पर कहीं कहीं कंटीली झाड़ियां सड़कों की तरफ झुकी हुई हैं। जिससे आवागमन करने वाले दुपहिया वाहनधारी घायल हो रहे हैं।जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।
डिवाइडर पर उगी घास से चरने की फिराक में मवेशियों का जमावड़ा भी लगा रहता है।
जिस कारण दूसरी तरफ से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता और दुर्घटना का कारण बन जाता है। मवेशी अचानक बीच डिवाइडर से सड़क पर आ जाता है। इसके साथ डिवाइडर पर लगाए गए एलिवेटर भी झाड़ियों की वजह से दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जिससे रात को मोड़ों का भान नहीं हो पाता । लेकिन, एनएच विभाग इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्र में निराश्रित पशुओं के बढ़ने से भी यातायात बाधित होता है , जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है ।