Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सत्य साईं संजीवनी अस्पताल : शिशुओं का जन्म होने पर मनाया गया जन्मोत्सव

रायवाला क्षेत्र के सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में शिशुओं का जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव मनाया गया है। इस दौरान नवजात शिशुओं के अभिभावक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। शुक्रवार को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में अब तक 300 शिशुओं जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया है।

शिशुओं का जन्म होने पर मनाया गया जन्मोत्सव
शिशुओं का जन्म होने पर मनाया गया जन्मोत्सव

इस अवसर पर रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

उन्होंने बताया कि सत्य साईं संजीवनी अस्पताल द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर मेडिकल सुविधाओं के साथ निःशुल्क प्रशव की सुविधा देकर क्षेत्र की महिलाओं व नवजात शिशुओं को एक नया जीवन दे रही है। यह अस्पताल द्वारा एक अच्छी पहल बताकर इसकी सरहाना भी की है । सभी नवजात शिशु के अभिभावकों से उनकी देखरेख रखने की भी अपील की है । कहा कि मां बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है , इसलिए शिशु को लेकर सबसे ज्यादा परेशान माँ ही होती है।

कहां की अपने अनमोल रत्नों को अच्छी परवरिश दे क्योंकि बच्चे मां-बाप से ही सब कुछ सीखते हैं। उन्होंने सभी नवजात शिशुओ के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है । इस अवसर पर नवजात शिशु को जन्म प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । वही सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन की निदेशक कुसुम कण्डवाल भट्ट ने बताया ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं व शिशुओं के लिए वरदान से कम नहीं है।

अस्पताल से सभी आमजन को बहुत लाभ मिलता है । मौके पर ग्राम प्रधान सागर गिरी , अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणती दास, डॉ अंजली नाथ, डॉ ऋतु, प्रबंधक उषा रतूड़ी, सहायक प्रबंधक भूपति मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, प्रोफेसर सच्चिदानंद तिवारी, अनीता कंसवाल, नीलम, पूजा देवरानी , विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।रायवाला (एसएनबी) ।

रायवाला क्षेत्र के सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में शिशुओं का जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव मनाया गया है। इस दौरान नवजात शिशुओं के अभिभावक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। शुक्रवार को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में अब तक 300 शिशुओं जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

उन्होंने बताया कि सत्य साईं संजीवनी अस्पताल द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर मेडिकल सुविधाओं के साथ निःशुल्क प्रशव की सुविधा देकर क्षेत्र की महिलाओं व नवजात शिशुओं को एक नया जीवन दे रही है। यह अस्पताल द्वारा एक अच्छी पहल बताकर इसकी सरहाना भी की है । सभी नवजात शिशु के अभिभावकों से उनकी देखरेख रखने की भी अपील की है । कहा कि मां बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है , इसलिए शिशु को लेकर सबसे ज्यादा परेशान माँ ही होती है।

कहा की अपने अनमोल रत्नों को अच्छी परवरिश दे क्योंकि बच्चे मां-बाप से ही सब कुछ सीखते हैं। उन्होंने सभी नवजात शिशुओ के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है । इस अवसर पर नवजात शिशु को जन्म प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । वही सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन की निदेशक कुसुम कण्डवाल भट्ट ने बताया ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं व शिशुओं के लिए वरदान से कम नहीं है।

अस्पताल से सभी आमजन को बहुत लाभ मिलता है । मौके पर ग्राम प्रधान सागर गिरी , अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणती दास, डॉ अंजली नाथ, डॉ ऋतु, प्रबंधक उषा रतूड़ी, सहायक प्रबंधक भूपति मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, प्रोफेसर सच्चिदानंद तिवारी, अनीता कंसवाल, नीलम, पूजा देवरानी , विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 29-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल