ऋषिकेश मंडल द्वारा बैठक का आयोजन
गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय ऋषिकेश में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल के विस्तारक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज ज़खमोला के द्वारा सभी की बैठक ली गई ।
ऋषिकेश मंडल के विस्तारक मनोज ज़ख्मोला ने कहा कि सभी शक्तिकेंद्र संयोजकों और प्रभारी की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र को मजबूत करें, प्रत्येक व्यक्ति तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाएं और समाज के हर व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण करें। मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि सभी शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने शक्ति केन्द्रों को सबसे मजबूत शक्ति केंद्र के रूप में परिवर्तित करें।
जिससे भविष्य में भाजपा अधिक मजबूती से समाज का नेतृत्व करे और ऋषिकेश के जनसाधारण की समस्याओं को भी दूर करने के लिए तत्पर रहे। उन्होंने सभी शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी से घर-घर तक पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से अवगत कराकर भाजपा सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ को जनता तक पहुंचाने का आह्वान भी किया है।
मौके पर मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना,महामंत्री पवन शर्मा और शक्ति केंद्र प्रभारी शिव कुमार गौतम, दिनेश सती, पंकज शर्मा कविता शाह ,दीपक बिष्ट, संजीव सिलस्वाल, सीमा रानी और शक्ति केंद्र संयोजक अनीता तिवारी, रंजन अंथवाल , रूपेश गुप्ता ,रीना शर्मा ,सुजीत यादव ,जयप्रकाश ,गंभीर मेवाड़, सुभाष जायसवाल ,राजेश दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे।