Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या : कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि नैनीताल के ज्योलीकोट स्थित पर्यटन स्थल पर भाजपा नेता के होटल में अवैध रूप से चल रहे जुवे व कसीनो के कारोबार व बार बालाओं द्वारा परोसी जा रही शराब प्रकरण की महानगर कांग्रेस घोर निन्दा करती है।

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला
कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है। इसी प्रकार के अवैध रूप से संचालित भाजपा नेता के यमकेश्वर स्थित रिसॉर्ट में प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या की गई थी, परन्तु सत्ता के रसूख के चलते उन पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही हैं, कांग्रेस पार्टी इसका पूर्ण रूप से विरोध करती है

उसी प्रकार ऋषिकेश जैसी धर्मनगरी में भी सरकार के द्वारा बार के माध्यम से शराब परोसने का व शराब की दुकानों के लाइसेंस आवंटित किए हैं जोकि ऋषिकेश की धार्मिकता को दूषित करने का काम कर रहे है इससे स्पष्ट हो जाता हैं कि सरकार को धर्म और धार्मिकता से कोई लेना देना नहीं है और सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति रोटियां सेकने का काम करती जोकि बेहद शर्मांक हैं ।

कांगेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव में बड़े बड़े वादे करके सत्ता हासिल की जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का वादा था परन्तु सरकार ने पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त की जगह नशा युक्त प्रदेश बना दिया है जहां एक ओर सरकार गली गली बार और शराब के लाइसेंस देने का काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता व उनकी सह में अवैध रूप से नशे का कारोबार भी प्रदेश में धड़ले से चल रहा हैं

शासन प्रशासन मुकदर्शक के रूप में कार्य कर रहा है जोकि बेहद शर्मनाक है । मौके पर मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद राधा रमोला, पार्षद भगवान सिंह पंवार राव शाहिद अहमद , बैसाख सिंह पयाल, चंदन पंवार, प्यारे लाल जुगरान, विक्रम भंडारी, सरोज देवराडी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, पार्षद मधु मिश्रा, रूकम पोखरियाल, वीर विक्रम पुंडीर, कमल बनर्जी, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, विश्वजीत अधिकारी, जतिन जाटव, राजेश शाह, मुकेश जाटव, राजेश शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, मौजूद रहे ।


Published: 28-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल