ऋषिकेश भाजपा मंडल की ओर से कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में किया गया ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में हमें थोड़ा-थोड़ा करके भी रक्तदान अवश्य करना चाहिए। चाहे हम छोटे-छोटे कैंप लगे क्योंकि इस समय डेंगू, चिकनगुनिया को देखते हुए खून की कमी सभी जगह है।
रक्तदान शिविर में मंडल अध्यक्ष सुमित पँवार ने कहा कि रक्तदान से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए और जहां भी जब भी जरूरत हो और जो भी व्यक्ति 18 से 60 साल का स्वस्थ हो वह रक्तदान अवश्य करें।
रक्तदान के लिए प्रेरित करने वालों मैं राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर मुकेश पांडे , भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, मंडल महामंत्री पवन शर्मा,मण्डल मंत्री दीपक बिष्ट, एडवोकेट और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद शिवकुमार गौतम,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राधे जाटव ,रंजन अंथवाल ,पूर्णिमा तायल,संजय ध्यानी ,नमिता अग्रवाल आदि ने शिविर में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में मंडल मंत्री दीपक बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी एवं अविनाश गुप्ता, मनीष अग्रवाल ,शिवा,रेखा ,अंकित बबलू ,गुलशन, प्रदीप ,गोपी, रचित ,प्रीति आदि ने रक्तदान किया।