Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंजाब नेशनल बैंक : कर्मचारी कर रहे पैसों की हेरा फेरी

कर्मचारी कर रहे पैसों की हेरा फेरी
कर्मचारी कर रहे पैसों की हेरा फेरी

पंजाब नेशनल बैंक की रायवाला शाखा में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित नहीं है ग्राहकों के खाते में घुसकर बैंक कर्मचारी पैसों की हेरा फेरी कर रहे हैं । जबकि कुछ ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट में पैसा जमा करने व बीमा के नाम पर उनके खाते से पैसे तो निकाल लिए गए मगर उनका दस्तावेज नहीं दिए ।

यानी ग्राहक का पैसा कहीं और ठिकाने लगा दिया गया बैंक के रायवाला शाखा में कारनामा एक कर्मचारी ने किया है ,

मामला उजागर होने पर बैंक प्रबंधक ने कर्मचारियों को हटा दिया । रायवाला निवासी सुमित भट्ट ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके खाते से 10 जुलाई को अवैध तरीके से 4:30 लख रुपए राधा देवी के नाम ट्रांसफर हुए हैं , इसका पता उनका भी थे 22 सितंबर शुक्रवार को तब चला जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक की जब उन्होंने ऐसी कोई ट्रांजैक्शन है कि नहीं कोई चेक दिया ना ही कोई विड्रोल फॉर्म भरा उनका आरोप है कि बैंक के कर्मचारी प्रमोशन अधिकारी की मिली भगत से यह रुपया निकल गया है ।

वही छिद्रवाला निवासी अनिल नेगी ने भी इसी तरह की तहरीर दी है जिसमें उन्होंने खाते से पांच लाख निकल जाने की शिकायत दिया उनका कहना है कि बैंक के अंदर बैठे कर्मचारियों के प्रति बैंक प्रबंधक जिम्मेदार है सिर्फ दोषी कर्मचारियों को हटा देने से प्रबंधन की जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती ।

ग्राहकों का पैसा बैंक को लौटना ही होगा वहीं सूत्रों के मुताबिक करीब 15 ग्राहकों के खातों से पैसे निकल गया है जिसकी रकम 50 लाख से भी अधिक है । इस संबंध में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है , मामले की जांच की जा रही है ।


Published: 27-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल