Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिनकर जयंती : याराओं ने सजाई रंगमंच की महफ़िल

याराओं ने सजाई रंगमंच की महफ़िल
याराओं ने सजाई रंगमंच की महफ़िल
 राजधानी में साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जानी जा रही संस्था याराओें ने अतुल कुमार सक्सेना की अगुवाई में बीते शनिवार राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मदिन पर जनपद  में रंगमंच कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया । 
 
संस्था के फाउंडर शायर अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि बलरामपुर गार्डन में चल रहे नेशनल बुक फेयर में साहित्यप्रेमी अमिता दूबे के माध्यम से रंगमंचइवेंट का आयोजन किया जा सका । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अभिश्रेष्ठ तिवारी, शिवम तिवारी, सिराज खान, डॉक्टर विमलेश सिंह चौधरी, आशु अनमोल, ज्योति पाल एवं अलीशा मेराज की उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार डॉ कृष्ण कुमार सिंह, जोमैटो वाला शायर के नाम से मशहूर रियाल अहमद एवं चायवाला शायर के नाम से मशहूर साकिब अहमद उपस्थित रहे।
 
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने दिनकर कृत रश्मिरथी एवम कुरक्षेत्र के कुछ पदो का वचन किया।संचालक दीप सिंह दीपक ने बताया कि लगभग 15 से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया एवं अपनी प्रस्तुतियां दी । पोएट्री/ग़ज़ल विधा के इच्छुक हुनरबाज महज़ लखनऊ ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद से भी कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए आये ।
 
शायर तनवीर अहमद की गज़लें भी श्रोताओं ने ख़ूब सराहीं । हार्दिक तिवारी, विशाल राणा एवं हिमांशु लखनवी ने बेहतरीन शायरी व अलग अंदाज के प्रस्तुतीकरण से क्रमशः तृतीय, द्वितीय एवं प्रथम का पुरस्कार जीता ।
कार्यक्रम का संचालन श्रृंगार रस के युवा कवि दीप सिंह दीपक ने किया ।

Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल