Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन द्वारा : कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन

आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन ने आशा कार्यकत्रियों को न्यूनतम ₹18000 वेतनमान दिए जाने के साथ उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने तथा सरकार द्वारा निशुल्क₹500000 का बीमा किए जाने समेत 19 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया इस मौके पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर भी जमकर प्रदर्शन किया गया संगठन की जिला अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि पिछले लंबे समय से आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन शासन और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

उन्होंने जल्द शासन से आशा स्वास्थ्य कार्यत्रियों की मांगों को पूरा करने को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संगठन की पौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अनीता धनाई, थलीसैंण की ब्लॉक अध्यक्ष अंजना मंमगाई, कोट की दीपिका, पाबौ की बीकेश्वरी, यमकेश्वर की नीलम भट्ट, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष की सुमति थपलियाल आदि सहित आशा स्वास्थ्य कार्यत्रियों की मौजूदगी रही


Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल