Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कथारंग फाउंडेशन लखनऊ द्वारा : पुस्तक मेला बलरामपुर गार्डन में कहानियों का वाचन

पुस्तक मेला बलरामपुर गार्डन में कहानियों का वाचन
पुस्तक मेला बलरामपुर गार्डन में कहानियों का वाचन

कहानीकार अलका प्रमोद द्वारा लिखित कहानी उसका सच का वाचन अनुपमा शरद, नूतन वशिष्ठ एवं अमरनाथ द्वारा किया गया। दूसरी कहानी और बादल छंट गए का वाचन सोम गांगुली और अनुपमा शरद‌ द्वारा किया गया। एक और कहानी मंटो की सोने की अंगूठी का वाचन भी किया गया।

इस अवसर पर कथारंग फाउंडेशन लखनऊ का प्रयास है कि युवा और बच्चे भी साहित्य और से जुड़े इसी कड़ी में शांभवी अवस्थी को सम्मानित किया गया उसकी लिखी कहानी मनुष्य और रोबोट चयनित हुयी जो कि सी बी एस सी बोर्ड भेजी गई है।

इस अवसर पर डा अलका प्रमोद,इंदु सारस्वत,ज्योति किरन ,जय सिंह,ममता , अर्चना त्रिपाठी, कविता श्रीवास्तव डा अपूर्वा अवस्थी ,सुमन,नीरजा शुक्ला,मिश्रा,निवेदिता , वैभव पाण्डेय उपस्थित रहीं।


Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल