Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रेल निगम द्वारा : ऋषिकेश मुख्यालय में बैठक आयोजित

 ऋषिकेश मुख्यालय में बैठक आयोजित
ऋषिकेश मुख्यालय में बैठक आयोजित

रेल निगम ने ऋषिकेश मुख्यालय में बैठक आयोजित की । इस दौरान बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से गतिमान है। इस परियोजना की सबसे लंबी सुरंग 14.58 किलोमीटर का निर्माण किया जाना है इस प्रोजेक्ट में 12 स्टेशनों तथा 19 प्रमुख रेल पुलों का निर्माण किया जाएगा।

वर्ष 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । बता दे की 12 सितंबर 2023 को गूलर और शिवपुरी के बीच निकासी सुरंग संख्या दो जो की 6080 मीटर लंबी है उसकी खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । साथ ही गूलर और शिवपुरी के बीच की मुख्य सुरंग भी फरवरी 2024 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।

इस रेल परियोजना में वीरभद्र सहित कुल 13 स्टेशन है जिसमें 12 स्टेशनों का कार्य एक साथ शुरू किया जाएगा । परियोजना में यार्ड व स्टेशनों की लंबाई सवा किलोमीटर रहेगी तथा देवप्रयाग समेत कुछ प्लेटफार्म का हिस्सा सुरंग के अंदर भी बनाया जाएगा सभी सुरंग को वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है जिसे वर्षा के दौरान भी आवागमन में किसी प्रकार की रुकावट पैदा ना हो ।

रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने बताया कि 2024 में ऋषिकेश से ब्यासी तक रेलवे लाइन शुरू हो जाएगी और यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाए, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की सभी टनल पूरी तरह सुरक्षित हैं 127 किमी टनलिंग पूरी और टनल निर्माण से किसी भी तरह का नुकसान आसपास के क्षेत्र में नहीं हुआ है , जियोलॉजिकल हाइड्रोलॉजिकल सभी सर्वे कराने के बाद शुरू किया गया ।

हालांकि पूरे प्रोजेक्ट की डेट लाइन पर कोरोना के चलते असर पड़ा है । कहा कि कुछ मामलों में मकानों में दरारें की शिकायत को देखते हुए तकनीकी विशेषज्ञों से स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की होने वाली क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जा सके।


Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल