सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वित्त मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के हर क्षेत्र में पंडित अव्वल रहे उनका जीवन बहुत ही साधारण एवं संघर्षशील रहा । उनके द्वारा जनता के लिए जन धन योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना, शौचालय बनाना आदि योजनाएं लाकर के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के विषय में कार्य किया है ।
जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो की एक विश्व व्यापी पार्टी है उसके नीव के पत्थर हैं उनकी मेहनत व बलिदान के कारण ही पार्टी इतनी मजबूत हुई है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह आपसी मतभेद भूल कर संगठित होकर कार्य करेंगे और पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करे ।
मौके पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा , राजेन्द्र तड़ियाल , जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी , नीलम चमोली, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मंनोज जखमोला , निर्मला उनियाल, राजेश जुगलान, राहुल अग्रवाल, नितिन सक्सेना ,सुमित पंवार अन्य मौजूद रहे ।