Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अध्यक्ष विजयपाल रावत द्वारा नियुक्ति पत्र दिये गये : कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण

कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण
कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण

श्यामपुर ब्लॉक के अंतर्गत गुमानीवाला-गढ़ी मंडल इकाई अध्यक्ष पद पर राजेंद्र गैरोला व ब्लॉक कार्यकारिणी को जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की संस्तुति पर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत द्वारा नियुक्ति पत्र दिये गये। साथ ही जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने जिला महासचिव पद पर रमेश रागंड सहित विकास कुमार को जिला सचिव मनोनित किया

जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामपुर तिराहे पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। कार्येक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ० के एस राणा व जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया की लगातार कांग्रेस पार्टी बैठकों के माध्यम से कांग्रेस जनों की राय लेकर मण्डल कमेटियों का गठन किया जा रहा है और जल्द ही बूथों की कमेटियों का गठन कर बीएलओ भी नियुक्त किए जायेंगे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अपनी कमेटी का गठन कर कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और बूथ स्तर पर अपने बूथ को मजबूत करते हुए कार्य करेंगे साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश अनुसार आगामी चुनावों के लिये टीमों का गठन किया जायेगा और जल्द ही श्यामपुर ब्लॉक के दूसरे मण्डल खदरी -श्यामपुर की कमेटी का गठन सर्वसम्मति से सुझाव लेकर किया जायेगा ।

मौके पर पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत, राजपाल खरोला, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, पूर्व प्रधान सतीश रावत, ज़िला महासचिव रमेश रागंड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौहान,शिव दयाल रतूड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज भट्ट, हर्षपति सेमवाल,ज़िला महासचिव देव पोखररियाल, राकेश देशवाल उपाध्यक्ष, कुंवर पाल सिंह रावत, पूर्व प्रधान जय प्रकाश यादव, कांता प्रसाद कंडवाल, भगवती सेमवाल, देवी प्रसाद व्यास, राव शाहिद अहमद , देव पोखरियाल, हर्षपति सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, कुलदीप असवाल, गब्बर केंतुरा , राय सिंह गौड़, शिव दयाल , सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 25-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल