Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रायवाला मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे । सोमवार को छिद्रवाला क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रायवाला मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया ।

जिसमें श्रद्धांजलि अर्पित की है , कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे कि जमकर नारेबाजी की ।

भाजपा महिला मोर्चा रायवाला की मंडल अध्यक्ष शमा पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार की दीन दयाल अंत्योदय योजना एक व्यापक योजना है , जिसका उद्देश्य कौशल विकास और अन्य माध्यमों से आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर शहरी और ग्रामीण गरीबों का उत्थान करना ।

उनकी प्रतिज्ञा थी कि हमें हर भारतवासी को भारत माता की संतान होने पर गर्व का अनुभव करवाना है। हम भारत माता को ‘‘सुजलां, सुफलां‘‘ के वास्तविक अर्थों को धरातल पर उतारने में स्वयं को समर्पित कर देंगे । उन्होंने कहा कि हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल , नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला सुमित्रा मनवाल , बलविंदर सिंह लाला ,हरीश कक्कर , विमला नैथानी ,अनीता राणा ,शोभन सिंह ,भगवान सिंह मेहर , सुरेंद्र बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 25-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल