Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शौर्य जागरण यात्रा : पौड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा के पौड़ी पहुंचने पर बस अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पौड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पौड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
आज रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की उत्तराखंड प्रांत शौर्य जागरण यात्रा पौड़ी पहुंची, सतपाल धर्मशाला से यात्रा ने रैली का रूप लिया तथा बस अड्डे पर यात्रा में शामिल लोगों का भविष्य स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश गौड़ जिला महामंत्री मातंग मलासी तथा संयोजक अरुण चमोली ने बताया कि यात्रा बद्रीनाथ से शुरू होकर पूरे प्रदेश भर में भ्रमण करेगी जिसका समापन हरिद्वार में किया जाएगा।
 
यात्रा का उद्देश्य हिंदू युवाओं को उनके पूर्वजों के गौरव व बलिदान को याद दिलाने के साथ ही हिंदू धर्म की सांस्कृतिक व वैज्ञानिक मेहता को समझाना है। युवाओं को स्वावलंबी, स्वाभिमानी तथा राष्ट्रभक्त बनाने के साथ ही सामाजिक समरसता के लिए संकल्पबद्ध करना है।
 
इस मौके पर यात्रा में शामिल प्रांत संगठन मंत्री अजय, प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल आदि ने कहा की राष्ट्र विरोधी धर्म- विरोधी शक्तियां संगठित होकर भारत में आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, बिजनेस जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, ड्रग माफिया और जनसंख्या असंतुलन जैसे षड्यंत्र रचकर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। जिसके लिए हिंदू युवाओं को संगठित होकर अपने महत्व को समझना होगा।
 
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के सदस्य महेंद्र असवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक राजकुमार पोरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, रामलीला संरक्षण मेहताब सिंह रावत, डॉ मदन मोहन नौटियाल, परमानंद चतुर्वेदी के साथ दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं आदि की मौजूदगी रही।

Published: 24-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल