Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मालिकाना अधिकार आंदोलन : आंदोलनकारियों ने दिया धरना

आंदोलनकारियों ने दिया धरना
आंदोलनकारियों ने दिया धरना

उप्र श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर प्रभावित लोगों ने आज श्रमिक कॉलोनी, नैनी में धरना दिया।

धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए श्रमिक कॉलोनी समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि समिति द्वारा आंदोलन शुरू किए जाने के पश्चात सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। पूर्व उप श्रम आयुक्त प्रयागराज द्वारा किए गए घोटालों, मानस पार्क,राजकीय श्रम हितकारी केंद्र और तमाम खेल के मैदान पीएसी को दिए जाने के संबंध में जांच शुरू हो गई है।

कार्यालय श्रम आयुक्त, उप्र कानपुर, में तैनात उपश्रम आयुक्त सुश्री अंजू वर्मा ने तथा श्री राजेश मिश्र, उपश्रम आयुक्त, प्रयागराज ने समिति के सचिव विनय मिश्र को पत्र भेजकर इस जांच की जानकारी दी है। समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि श्रमिकों की मुख्य समस्या उनके आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने की है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में श्रमिक बस्तियों के आवासों का मालिकाना हक दिए जाने के लिए बिक्री प्रक्रिया शुरू की गई थी। बहुत से लोगों ने पैसा भी जमा कर दिया। लेकिन नतीजा शून्य रहा।

आंदोलनकारी लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा है कि इस संबंध में से शीघ्र ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को फिर से पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया जाएगा। ताकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यूपी में मालिकाना अधिकार दिए जाने हेतु बिक्री प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। कार्यक्रम में सर्वश्री उमानन्द मिश्र, उमेश गुप्त, गुड्डू राय, अमर चंद शर्मा, मो शाहिद, अजमत हुसैन,तंजीम खान, राघवेंद्र सिंह गर्वनर, लक्ष्मीकांत सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गोपाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।


Published: 24-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल